साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘पुष्पा-2’ को लेकर सुर्खियों में हैं. अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के मौके पर आज ‘पुष्पा-2’ का टीजर आउट रिलीज कर दिया गया है. टीजर में अल्लू अर्जुन का स्वैग देखा जा सकता है.
टीजर रिलीज होने के साथ ही फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है. फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ 2021 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के काम को काफी सराहना मिली थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की. अब फैंस इस फिल्म के दूसरे पार्ट यानी ‘पुष्पा-2: द रूल’ को लेकर उत्सुक हैं.
अल्लू अर्जुन आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. फैंस सोशल मीडिया के जरिए अल्लू अर्जुन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. फिल्म ‘पुष्पा’ के बाद अल्लू अर्जुन का फैन बेस बढ़ गया. अब फैंस साउथ सुपरस्टार की आने वाली फिल्म को लेकर उत्सुक हैं. टीजर रिलीज से पहले एक पोस्टर शेयर किया गया था. अल्लू अर्जुन के हाथ में कुल्हाड़ी थी. वह ‘पुष्प’ स्टाइल में सिंहासन पर बैठे नजर आए.
‘पुष्पा-2’ का टीजर
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा-2’ टीजर के जरिये दर्शकों का ध्यान खींच रही है. ‘पुष्पा’ का एक्शन अवतार पैरों में घंटियां, आंखों में अग्नि, हाथ में त्रिशूल और अर्धनारी वाली महिला के लुक में देखा जा सकता है. ‘पुष्पा-2’ का टीजर देखने के बाद फैंस कह रहे हैं ‘फूल नहीं फायर है’. अल्लू अर्जुन हाथ में त्रिशूल और शंख लिए तांडव करते नजर आ रहे हैं.
फिल्म ‘पुष्पा-2’ 15 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी. यह फिल्म 500 करोड़ के बजट पर तैयार की गई है. ‘पुष्पा-2’ भारत की बड़े बजट की फिल्मों में शामिल होने जा रही है. अब हर किसी की नजर इस बात पर है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ का कलेक्शन करेगी. रश्मिका मंदाना अल्लू अर्जुन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. साथ ही फहद फासिल विलेन के किरदार में नजर आएंगे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार