Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले राजद को बड़ा झटका लगा है. राजद के पूर्व विधायक चंदन कुमार और राजद नेता सैयद शारीम अली आज सोमवार को जदयू में शामिल हो गए हैं. शारीम अली के साथ-साथ वार्ड पार्षद और कई पंचायत प्रतिनिधियों ने भी जदयू ज्वाइन कर लिया हैं. बता दें कि चंदन कुमार खगड़िया के अलौली से 2015-2020 तक विधायक रह चुके हैं.
पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने दोनों को पार्टी का सदस्यता दिलवायी. उमेश कुशवाहा ने कहा कि राजद नेताओं के जदयू में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. सही समय में इन दोनों ने जदयू ज्वाइन कर लिया. उमेश कुशवाहा ने कहा, “इस बार लोकसभा चुनाव की लड़ाई विकास और विनाश के बीच है. इसलिए एनडीए को सभी सीटों पर जीत मिलना तय है. दोनों नेताओं को भरोसा भी चलाया की पार्टी में पूरा सम्मान दिया जाएगा.”