सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक डिग्री पर सवाल उठाने के खिलाफ दायर मानहानि मामले में आप सासंद संजय सिंह की याचिका खारिज कर दी है.
दरअसल, संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक डिग्री पर सवाल खड़े किए थे. जिसके बाद गुजरात विश्वविद्यालय ने उनके (संजय सिंह) खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था. इसके बाद अहमदाबाद की ट्रायल कोर्ट ने उन्हें समन भेजा था. इस समन के खिलाफ सांसद संजय सिंह ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. जिसे अब सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है.
गौरतलब है कि अहमदाबाद की ट्रायल कोर्ट ने आपराधिक मानहानि के मामले में समन जारी कर संजय सिंह को पिछले साल 15 अप्रैल को पेश होने का आदेश दिया था. जिसे संजय सिंह ने पहले गुजरात हाईकोर्ट में चुनौती दी थी वहां से भी राहत ना मिलने पर आप नेता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.