Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लकर पीएम मोदी एक्टीव मोड में हैं. बिहार में मोदी अब तक जमुई और नवादा में रैलियां कर चुके हैं. अब इसके बाद वे गया में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस बात की जानकारी खुद जीतन राम मांझी ने दी. हालांकि, इसपर कोई आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री के इस दौड़े की जानकारी नहीं दी गयी है. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री 16 अप्रैल को गया में जनसभा को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी ने बीते 4 अप्रैल को जमुई से बिहार में चुनावी अभियान का आगाज किया था. इसके बाद उन्होंने कल यानी 7 अप्रैल को नवादा में विरोधियों के खिलाफ जोरदार हमला बोला था. अब 15 दिनों के भीतर पीएम का बिहार में ये तीसरी जनसभा होगा. गया में प्रधानमंत्री गया में एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे. इसके साथ ही वो बिहार में 40 और देश में 400 से ज्यादा जीत हासिल करने के संकल्प को दोहरायेंगे.
गया से एनडीए के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज सोमवार को कुशवाहा समाज की हुई बैठक में खुले मंच से कहा कि 16 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी जी गया आएंगे. मांझी ने कहा कि रविवार को नवादा से वापस से लौटने के दौरान प्रधानमंत्री से गया एयरपोर्ट पर मुलाकात हुई थी, उस समय उन्होंने कहा था कि हम गया भी आ रहे हैं.