Lok Sabha Election 2024: बिहार में इस बार लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ’10 लाख नौकरी’ बड़ा मुद्दा बनती जा रही है. तेजस्वी यादव घूम-घूमकर ये दावा कर रहे हैं कि उनकी सरकार में बिहार में लाखों लोगों को नौकरी दी गई. अब इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है. सीएम ने कहा कि तेजस्वी यादव झूठमुठ का ये सब बोल रहे हैं, सारा काम हम किए हैं.
मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा तेजस्वी यादव बेवजह नौकरी के मुद्दे पर खुद को क्रेडिट देने की कोशिश कर रहे हैं. सच तो ये है कि मेरी सरकार ने ये काम किया है. और भी नौकरी देने की प्रकिया जारी है.
नीतीश कुमार ने कहा, “ये सब (5 लाख नौकरी) हमलोगों का किया हुआ है, झूठमूठ का श्रेय ले रहा है ये लोग (तेजस्वी). कुछ दिन के लिए साथ ले आए थे, ये लोग तो कहता है कि सब हम ने ही किया है.”
आगे नीतीश ने लालू-राबड़ी शासनकाल का जिक्र करते हुए कहा कि 2005 से पहले बिहार का क्या हाल था. ये बात सभी लोग जानते है. उस समय बिहार में कुछ भी नहीं था, अब देखिए कितना विकास हो रहा है.