Lok Sabha Electon 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार में पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. पीएम मोदी देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर चुनावी दौरा कर रहे हैं. बिहार में मोदी अब तक जमुई और नवादा में रैलियां कर चुके हैं. भाजपा का इस बार का लक्क्ष 400 के पार का है. अब इस पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि जब प्रधानमंत्री किसान, युवा, रोजगार, मजदूर जैसे मुद्दों पर बात नहीं करते तो 400 पार करने का क्या मतलब है?
तेजस्वी ने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री न तो नौकरियों के बारे में बात करते हैं, न ही युवाओं, छात्रों, किसानों या मजदूरों के बारे में. मोदी जी स्वास्थ्य, शिक्षा, या अस्पतालों के बारे में बात नहीं करते हैं, तो फिर 400 पार करने का क्या मतलब है? अगर आप इन मुद्दों पर बात नहीं कर सकते हैं, तो 400 के पार के बारे में भूल जाइए, लोकसभा चुनाव में बीजेपी-एनडीए गठबंधन 100 सीटें भी नहीं हासिल कर पाएगी. इसलिए मोदी जी इन मुद्दों पर बातचीत होनी चाहिए.
https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1777162976925286900
इससे पहले भी पीएम के जमुई दौरे के बाद तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री को कम से कम ये बताना चाहिए था कि उन्होंने जमुई के विकास के लिए क्या किया है? पहले चरण में बिहार की 4 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा. जिसमें से औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई सीट शामिल हैं.