Lok Sabha Election 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल के नेता चुनाव-प्रसार में जुटे हुए हैं. राजद के के दो विधायकों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के खिलाफ लोकसभा चुनाव में बिगुल फूंक दिया है. यह दोनों विधायकों ने राजद उम्मीदवार श्रवण कुशवाहा के खिलाफ होकर निर्दलीय उम्मीदवार विनोद यादव को समर्थन देने की घोषणा कर दी है. न सिर्फ इन्होंने अपना समर्थन दिया, बल्कि दिन-रात एक करके जिताने के लिए प्रचार भी कर रहे हैं.
निर्दलीय कैंडिडेट विनोद यादव को समर्थन देने वाले पूर्व विधायक राजवल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी के अलावे रजौली से विधायक प्रकाशवीर और गोविंदपुर से विधायक मोहम्मद कामरान हैं. इन दोनों विधायकों को राजवल्लभ का करीबी माना जाता है. उनकी मर्जी से ही उन्हें 2020 के विधानसभा चुनाव में टिकट मिला था.
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने एक पत्र जारी कर कहा कि नवादा में वोटिंग होने तक क्षेत्रीय प्रभारी के रूप में पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव नवादा में ही रहेंगे. इस पर राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. नवादा की जनता श्रवण कुशवाहा के साथ खड़ी हैं.
बता दें कि नवादा में कुल 8 उम्मीदवार मैदान में हैं. राजद से श्रवण कुशवाहा और भाजपा से विवेक ठाकुर उम्मीदवार है. . वहीं, भोजपुरी स्टार गुंजन सिंह भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्व विधायक राजवल्लभ यादव के भाई विनोद यादव के निर्दलीय लड़ने के कारण राजद को खामियाजा उठाना पड़ सकता है. 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटेंग होनी है.