CSK Vs KKR Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 22वां मुकाबला सोमवार (8 अप्रैल) को चेपॉक में खेला जाएगा. जहां चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK Vs KKR) की टीमें आमने सामने होंगी. ये मुकाबला काफी शानदार होने वाला है. इसी वजह से फैंस इस मुकाबले को लेकर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. ऐसे में आइए मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड टू हेड (CSK Vs KKR Head to Head) आंकड़ों पर नजर डालते हैं.
CSK Vs KKR हेड टू हेड
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK Vs KKR) के बीच अब तक आईपीएल में कुल 29 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से 18 मुकाबलों में CSK की टीम को जीत हासिल हुई है तो 10 मुकाबले KKR के नाम रहे हैं. इन दोनों टीमों के बीच खेले गया एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. हेड टू हेड आंकड़ों के हिसाब से चेन्नई का पलरा भारी लग रहा है लेकिन IPL 2024 में कोलकाता ने अब तक एक भी मुकाबले नहीं गंवाया है. ऐसे में सोमवार को होने वाला ये मुकाबला काफी ज्यादा दिलचस्प साबित हो सकता है.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स से मुकाबला करने के लिए इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है CSK-
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, (विकेटकीपर), मोईन अली, दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के घर में मात देने के लिए कुछ ऐसी हो सकती है KKR की प्लेइंग इलेवन-
फिल साल्ट, सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा