Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार (8 अप्रैल) को छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के चुनावी दौरे पर रहेंगे. वो दोनों प्रदेशों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण भाजपा ने एक्स हैंडल पर साझा किया है.
भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, प्रधानमंत्री सबसे पहले छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. वो दोपहर 1:30 बजे छत्तीसगढ़ के बस्तर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद उनका महाराष्ट्र जाने का कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र के चंद्रपुर में शाम 5 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार