राजद नेता तेजस्वी यादव जमुई में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए रवाना होने से गए हैं. तेजस्वी ने रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर कहा कि जमुई में प्रचार के लिए पीएम ने मंच पर युवाओं के रोजगार को लेकर कोई जिक्र नहीं किया. पीएम बताएं कि उन्होंने पिछले वर्षों से जमुई के लिए क्या किया है?
तेजस्वी ने कहा कि “पीएम ने बिहार के लिए, बिहार के युवाओं के लिए कभी कुछ किया है क्या ? इसका जवाब भी उन्होंने नहीं दिया. सिर्फ और सिर्फ यही कह रहे हैं कि बिहार में हम सभी सीटों पर चुनाव जीतेंगे. आखिर किस तरह पीएम चुनाव जीतेंगे, क्यों जनता उन पर विश्वास करें, इन सब सवालों का जवाब पीएम या बीजेपी के किसी नेता के पास नहीं है.”
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि जब से देश में बीजेपी की सरकार बनी है, तब से सिर्फ वादें ही वादें सुनने को मिले हैं. सुरक्षा का वादा, रोजगार का वादा, महंगाई कम करने का वादा, लेकिन भी वादा इन लोगों ने पूरा नहीं किया है. जनता अब बीजेपी की जुमलेबाजी अच्छे से समझ चुकी है और इस बार चुनाव में सबक मिलेगी.