बिहार में रक्सौल से दिल्ली जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लगने की जानकारी मिली है. आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. घटना के बाद ट्रेन को रोका गया और बोगी से यात्रियों को निकाला गया. इसके बाद रेलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.
यात्रियों के अनुसार ट्रेन की बोगी में अचानक धुआं उठने लगा. इसके बाद लोगों ने चींख-पुकार मचा दी. आग की जानकारी ट्रेन के लोको पायलट को दिया गया इसके बाद ट्रेन को रोक दिया गया. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चला है. आग बुझाने के बाद ट्रेन को दिल्ली रवाना कर दिया गया है.