लोकसभा चुनाव के बीच राजद अध्यक्ष लालू यादव को झटका लगा है. दरअसल, 27 वर्ष पुराने केस में लालू के खिलाफ मध्य प्रदेश के एमपी-एमएलए कोर्ट से शुक्रवार को ही अरेस्ट वारंट जारी हुआ था. उनके खिलाफ आर्म्स स्टोर संचालक ने वर्ष 1997 में मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद ग्वालियर पुलिस पटना के लिए रवाना हो चुकी है. एमपी पुलिस ने पटना एसएसपी से फोन कल मदद करने को कहा है. लालू के खिलाफ पहले भी स्थायी वारंट जारी हो चुका है, जिसके बाद कोर्ट ने उनको फरार घोषित कर दिया था.
इस मामले में जारी हुआ अरेस्ट वारंट
वर्ष 1997 में यूपी के महोबा स्थित आर्म्स स्टोर के संचालक राजकुमार शर्मा के खिलाफ हथियार बिक्री के फर्जीवाड़े को लेकर ग्वालियर के प्रकाश आर्म्स स्टोर के संचालक प्रवेश कुमार चतुर्वेदी ने इंदरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उनका आरोप था कि राजकुमार ने ग्वालियर फर्म से हथियार और कारतूस खरीदकर बिहार में बेच दिया. इसमें लालू प्रसाद यादव समेत 23 लोगों पर आरोप लगाया गया था.