मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) का चुनाव चिन्ह बदल गया है. वीआईपी का चुनाव चिन्ह में नाव के बदले लेडीज पर्स होगा. इसकी जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने दी. उन्होंने बताया कि पार्टी को चुनाव चिन्ह को बदलकर लेडीज पर्स रख दिया गया है. और इसी चिन्ह के साथ वीआईपी प्रत्याशी लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं के बीच जाएंगे.
वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कल यानी शुक्रवार को महागठबंधन में शामिल होने की घोषणा की थी. जिसके बाद वीआइपी को राजद ने तीन सीट मोतिहारी, गोपालगंज और झंझारपुर देने की घोषणा की. अब इन सीटों पर प्रत्याशियों को उतारने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकरिणी की बैठक की जाएगी. इनमें से एक सीट पर मुकेश सहनी भी उम्मीदवार हो सकते हैं. सहनी ने बताया कि तीनों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा जल्द ही हो जायेगी.