Lok Sabha Election 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है. पहले चरण में चार सीटों औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में वोटिंग होगी. इसे लेकर चुनाव प्रचार भी तेज हो गया है. इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जमुई में चुनावी सभा करेंगे. यहां वे राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास के लिए वोट मांगेंगे. सभा का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में होगा. इसमें महागठबंधन के अन्य घटक दलों के नेता भी मौजूद रहेंगे.
तेजस्वी यादव की रैली के लिए पिछले कई दिनों से राजद और महागठबंधन के नेता तैयारियों में जुटे हुए थे. पूर्व विधायक और राजद नेता विजय प्रकाश ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की रैली में लाखों की संख्या में लोग आएंगे. उन्होंने दावा किया कि जमुई में अर्चना रविदास की जीत तय है.
विजय प्रकाश ने कहा, “एक दिन पहले एनडीए की चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए थे. जन सरोकार से जुड़े मुद्दे की बात न करके लोगों के बीच फिर जुमला देकर चले गए लेकिन जनता उनके जुमलों को अच्छे से जान चुकी है. लोगों ने मन बना लिया है कि इस बार न तो कोई जुमले में फंसेगा और न ही कोई दिग्भ्रमित होगा, उनकी विदाई कर दी जाऐगी.”
बता दें कि नीतीश कुमार 9 अप्रैल को गया और 11 अप्रैल को औरंगाबाद में रोड शो करेंगे. इससे पहले वे 7 अप्रैल को नवादा में पीएम मोदी के साथ रैली में शामिल होंगे.