फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा-2 के नए पोस्टर्स ने लोगों में एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. फिल्म की पहली झलक बोल्ड कहानी की ओर इशारा करती है. मेकर्स एकता आर कपूर और डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने इसके बारे में डिस्क्लेमर भी दिया है. ऐसे में फिल्म की म्यूजिकल जर्नी को ‘कमसिन कली’ के साथ शुरू कर दिया गया है, जिसमें टोनी कक्कड़ और धनश्री भी शामिल हैं.
‘लव सेक्स और धोखा-2 के मेकर्स ने कमसिन कली का टीजर हाल ही में रिलीज किया था. अब फिल्म का पहला गाना ‘कमसिन कली’ रिलीज हो गया है, जिसमें फिल्म की लाइवली और अपबिट वाइव्स को महसूस किया जा सकता है. फिल्म के इस गाने की रिलीज के साथ इसका लाइव टोन लोगों को अपनी तरफ खींच रहा है और एक धमाकेदार पार्टी एंथम के लिए स्टेज सेट करता हुआ नजर आ रहा है. टोनी कक्कड़ और धनश्री फिल्म के सोशल मीडिया और डिजिटल दुनिया के बैकड्रॉप के साथ बिल्कुल तालमेल बिठाते नजर आ रहे हैं. इस गाने को टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है. इसका निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया है. फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार