Lok Sabha Election 2024: वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी आज शुक्रवार को महागठबंधन में शामिल हो गए. तेजस्वी यादव ने उनका स्वागत किया. शामिल होते ही मुकेश सहनी ने कहा कि हम इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे. राजद 26 सीटों में से 3 सीटें मुकेश सहनी को दे दिया हैं. गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी सीट वीआईपी को दे दी है.
मुकेश सहनी ने कहा, ”हमलोग हमेशा लालू प्रसाद के सिद्धांत पर चलने वाले लोग हैं. गरीबों और संघर्ष करने वाले लोग की लड़ाई उन्होंने लड़ी. बीजेपी ने हमारी पार्टी को तोड़ने का काम किया. आज भी संघर्ष कर रहे हैं. बंगाल हो या दिल्ली हर जगह निषाद समाज की आरक्षण दिया जा रहा है, लेकिन बिहार उत्तरप्रदेश झारखंड में आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है.”
आगे सहनी ने कहा कि 24 के नतीजे हैरान करने वाले होंगे. मोदी जी के हर साल 2 करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा पूरा नहीं हुआ. बिहार में भी विधानसभा चुनाव में बदलाव होंगे. यहां भी महागठबंधन की सरकार बनेगी. बिहार में महागठबंधन सभी सीट जीतेगा.
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारा एक मजबूत गठबंधन है. हमारा गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव तक ही नहीं रहेगा, बल्कि विधानसभा चुनाव में भी रहेगा. आगे उन्होंने कहा, ”बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है. महागठबंधन में मुकेश सहनी शामिल हुए हैं. उनका स्वागत करते हैं. मुकेश साहनी ने पिछड़ा समाज के लिए बहुत संघर्ष किया है. इस बार जो लोग 400 पर का नारा लगा रहे हैं उनको बिहार में धूल चटाने का काम करेंगे. बिहार में अप्रत्याशित चौकानेवाला रिजल्ट आएगा.”