कांग्रेस ने आज शुक्रवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इस पत्र में पार्टी ने 25 लाख के बीमा कवर से लेकर महिलाओं के लिए कई वादे किए. इस पर भाजपा ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर तंज कसा है.
भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने घोषणापत्र पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का न्याय पत्र नहीं, बल्कि ये झूठ का पुलिंदा है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने इतने वर्षों तक देश में राज किया, लेकिन देश की ऊर्जा का सही उपयोग नहीं किया. कांग्रेस राज में पहले साक्षरता दर बहुत कम थी, जिसकी वजह से लोग उसकी बातों में आ जाते थे. अब मोदी सरकार के आने के बाद से साक्षरता दर में बढ़ोतरी हुई है, इसलिए कोई भ्रम में नहीं फंसेगा.