Lok Sabha Election 2024: बिहार में फिलहार पप्पू यादव हॉट टॉपिक बने हु्ए हैं. कल गुरुवार को पप्पू यादव ने पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामाकंन दाखिल किया है. जिसपर कांग्रेस ने साफ कर दिया कि वो पप्पू यादव पर एक्शन नहीं लेगी, लेकिन महागठबंधन के प्रत्याशी का समर्थन करेगी. अब इस पर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कांग्रस पर हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस को निरीह प्राणी करार दिया है.
आनंद मोहन ने कहा कि क्या उनके नामांकन करने के बाद कांग्रेस ने कोई एक्शन लिया? बिहार में कांग्रेस ने खुदको अप्रासंगिक बना ली है. पप्पू यादव की पार्टी का विलय कराया है तो आज स्टैंड लेने की ताकत क्यों नहीं नहीं हो रही है? बेचारे पप्पू यादव का सबने मिलकर कैरियर बर्बाद कर दिया.
आनंद मोहन ने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा, “लालू जी पुत्र मोह में नहीं चाहते हैं कि बिहार में कोई युवा लीडरशिप सामने आए, जो उनके परिवार के लिए चुनौती बने. पप्पू यादव पहले से निशाने पर थे. पप्पू यादव की मूर्खता थी कि स्तुति गान में लग गए और दिवस्वप्न देखने लगे कि लालू उनको माफ कर देंगे.”