Lok Sabha Election: प्रधानमंत्री मोदी ने कल गुरुवार को जमुई में जनसभा को संबोधित करने के दौरान लालू यादव के शासन काल पर सवाल उठाए थे. जिसपर लालू यादव ने आज इसका जवाब दिया है. उन्होंने कविता के माध्यम से मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी सरकार झूठ के सहारे खड़ी है. मोदी ने चारों तरफ झूठ का आवरण फैला रखा है. जनता इनकी झूठ को जान चुके है और इस चुनाव में इसका जवाब देगी.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल गुरुवार को जमुई में चुनाव अभियान की शुरुआत करने आए थे. मोदी ने अपने भाषण में लालू राबड़ी शासन काल पर जमकर निशाना साधते हुए कहा था कि गरीब युवाओं से नौकरी के नाम पर उनकी जमीन अपने नाम करवा लें, वो बिहार का भला नहीं कर पाएंगे. राजद के जंगलराज में बेटियों को सड़कों से अपहरण कर लिया जाता था.