Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के नवादा जिले में 7 अप्रैल को चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 9 अप्रैल को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह औरंगाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
बिहार भाजपा अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी. चौधरी ने बताया कि औरंगाबाद में जनसभा के बाद शाह फिर पटना लौटेंगे और पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे. उल्लेखनीय है कि 4 अप्रैल को प्रधानमंत्री ने जमुई में चुनावी जनसभा को संबोधित किया था.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार