दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी सिंह की मुसीबतें बढ़ हई हैं. आतिशी के आरोपों जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी ज्वाइन करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है इस मामले में चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा है. आतिशी को इस नोटिस का जवाब सोमवार दोपहर 12 बजे तक देना होगा.
चुनाव आयोग ने कहा है कि आतिशी को नोटिस के प्रत्येक पैरा का लिखित में जवाब देना होगा. आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने आतिशी के आरोपों के जवाब में मानहानी का नोटिस भेजा था. जिसमें बीजेपी ने साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए कहा था. ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही थी.
दरअसल आतिशी ने 2 अप्रेल को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाया था कि उन्हें बीजेपी ज्वाइन करने के ऑफर आ रहे हैं. उनका कहना था कि अगर वह बीजेपी में शामिल नहीं हुई तो उन्हें भी जेल जाना पड़ेगा.