Lok Sabha Election 2024: चुनाव के लिए कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने कल गुरुवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्णीया सीट से नामांकन दाखिल करा लिया है. इसी बीच पप्पू यादव का एक वीडियो वासरल हो रहा है, जिसमें वे भाषण देने के दौरान रोने लगते हैं.
नामांकन के बाद कार्यकर्ताओं और आम लोगों को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने लालू परिवार पर जमकर हमला बोला. पप्पू यादव ने कहा, ‘पिछले 14 दिन से मुझे अपमानित किया जा रहा है, मेरी पार्टी खत्म की गई, इतनी नफरत क्यों है मुझसे, कौन सी दुश्मनी थी मुझसे ? क्या किया था मैंने ? मैंने कहा था लालू को हम आपके बेटे को सीएम बनाएंगे, साथ में लड़ेंगे.’ ये कहते हुए पप्पू यादव के आंखों में आंसू आ गए.
पप्पू यादव ने इसके बाद खुद को संभालते हुए कहा, ‘ये आपका बेटा आपका नाम रोशन करेगा, इस क्षेत्र ने बहुत सारे नेता बनाए, इस क्षेत्र ने अब तक नेता पैदा किया था लेकिन पहली बार मेरे रूप में बेटा पैदा किया है, इस बेटे को गले लगा लीजिए, मुझे पैसा नहीं चाहिए, मुझे सिर्फ सेवा करनी है, आपका पूर्णिया पप्पू को अपना खून समझता है, हमको लोगों का तिरस्कार किया जाता है, अपमानित करते हैं. मुझे ये गंदी राजनीति नहीं करनी है.’