लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को 12 सीटों पर होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अप्रैल को चूरू और 6 अप्रैल को अजमेर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा करेंगें.
पीएम मोदी राजस्थान की उन 3 सीटों पर हुंकार भर रहे हैं, जहां बीजेपी के मिशन 25 को ज्यादा खतरा दिख रहा है. इसमें जयपुर ग्रामीण, चूरू और नागौर लोकसभा सीट शामिल है. गौरलतब है कि सबसे पहले 2 अप्रैल को जयपुर ग्रामीण के कोटपूतली में पीएम ने चुनावी रैली की. जयपुर ग्रामीण सीट से राव राजेंद्र सिंह उम्मीदवार हैं. चूरू लोकसभा सीट राजस्थान की सबसे बड़ी हॉट सीट बन गई है. चूरू में राहुल कस्वां कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं भाजपा की ओर देवेंद्र झांझरिया मैदान में हैं. देवेंद्र झांझरिया पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं और उनके सामने राहुल कस्वां की बड़ी चुनौती है. ऐसे में पीएम मोदी खुद देवेंद्र झांझरिया को सपोर्ट करने चूरू पहुंच रहे है.
पीएम मोदी का राजस्थान दौरा
राजस्थान दौरे पर सबसे पहले 5 अप्रैल को चूरू में पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे. नागौर लोकसभा सीट पर भी इस बार सबकी नजर है, क्योंकि इस बार हनुमान बेनीवाल भाजपा के खिलाफ खड़े हैं. जबकि भाजपा ने ज्योति मिर्धा को टिकट दिया है जो पहले भी हनुमान बेनीवाल से शिकस्त खा चुकी हैं. ऐसे में पीएम मोदी खुद ज्योति मिर्धा को सपोर्ट करने 6 अप्रैल को यहां पहुंच रहे हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक 5 अप्रैल को पीएम मोदी की चूरू में जनसभा प्रस्तावित है, जिसमें वे देवेंद्र झांझड़िया के समर्थन में प्रचार करेंगे. इसके बाद 6 अप्रैल को पीएम मोदी नागौर से भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के समर्थन में भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. नागौर जिले के मंगलाना में पीएम मोदी की सभा प्रस्तावित है.
हिन्दुस्थान समाचार