जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में 40 स्टार प्रचारक बनाए गए है. जिसमें से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हैं. ये सभी स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार के लिए अलग-अलग जगहों पर जाकर चुनावी दौरा करेंगे. इस सूची पर चुनाव आयोग के मुहर लगने के बाद ही स्टार प्रचारकों को प्रचार की अनुमति मिली.
सूची में केसी त्यागी का नाम नहीं
जदयू की सूची में बशिष्ठ नारायण सिंह, बिजेंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी, उमेश सिंह कुशवाहा राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का नाम शामिल हैं. इसके अलावा रामनाथ ठाकुर, श्रवण कुमार, नरेंद्र नारायण यादव, आफाक अहमद खान, संजय कुमार झा, मौलाना गुलाम रसूल बलियावी, अशोक चौधरी, लेशी सिंह, मदन सहनी शामिल हैं. लेकिन इसमें केसी त्यागी का नाम शामिल नहीं किया गया है.
सूची में कई मंत्रियों और विधायक का भी नाम शामिल किया गया है. जिसमें से शीला कुमारी, सुनील कुमार, जयंत राज, जमा खान, महेश्वर हजारी, रत्नेश सदा, विनोद कुमार यादव, अजीत चाैधरी, संजय सिंह, नीरज कुमार, ललन कुमार सर्राफ, खालिद अनवर, रवींद्र प्रसाद सिंह, जयकुमार सिंह, रामसेवक सिंह, संतोष कुमार निराला, भगवान सिंह कुशवाहा, अशोक कुमार सिंह, वशिष्ठ सिंह, राहुल शर्मा, अरुण मांझी, कमर आलम, मनोरमा देवी, राजीव रंजन, कुमुद वर्मा का नाम शामिल हैं.
प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर बुक
सीएम नीतीश कुमार और जदयू के वरिष्ठ नेताओं का प्रचार अभियान आज से शुरू हो रहा हैं. जदयू के कोषाध्यक्ष और एमएलसी ललन सराफ ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि जदयू ने प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर को बुक कराया गया है. पहले चरण में जिन चार सीटों पर नामांकन दाखिल हो रहा है, उनमें जदयू के हिस्से में एक भी सीट नहीं है, लेकिन दूसरे चरण में पांचों सीट जदयू को मिले है. सीट शेयरिंग में जदयू को 16 सीटें मिली है.
बता दें कि जदयू 16 सीटों पर चुनाव पर चुनाव लड़ेगी, जिसमें से नालंदा से कौशलेंद्र कुमार, किशनगंज से मुजाहिद आलम, जहानाबाद से चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, पूर्णिया से संतोष कुशवाहा, वाल्मीकिनगर से सुनील कुमार, शिवहर से लवली आनंद, सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर, सिवान से विजयलक्ष्मी कुशवाहा, मुंगेर से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, कटिहार से दुलाल चंद्र गोस्वामी, बांका से गिरिधारी यादव, झंझारपुर से रामप्रीत मंडल, गोपालगंज से आलोक कुमार सुमन, सुपौल से दिलेश्वर कामत, मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव और भागलपुर से अजय कुमार मंडल को उम्मीदवार बनाया है.