भागलपुर: भागलपुर के बूढ़ानाथ महादेव मंदिर भाजपा के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में आज गुरुवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के स्वास्थ्य लाभ के लिए पूजा-अर्चना की गई.
भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने पूजा अर्चना कर कहा कि सुशील मोदी हमारे रत्न हैं. उनका मार्गदर्शन हमारे लिए बेहद जरूरी है. जिनकी कार्यकुशलता और व्यवहार के सभी लोग प्रशंसक रहे हैं. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे शीघ्र स्वस्थ होकर लौटें. बिहार का हर एक कार्यकर्ता उनके सकुशल होने की प्रार्थना कर रहा है.
भाजपा प्रवक्ता प्रदीप जैन कहा कि वे जल्द पूर्णतः स्वस्थ ठीक हों, ताकि उनके अनुभव, समाज और शासन को लेकर उनकी गहरी समझ का लाभ मुझ जैसे पार्टी के अनगिनत कार्यकर्ताओं को सदैव मिलता रहे.
भाजपा के वरिष्ठ नेता निरंजन साह ने कहा कि सुशील मोदी दृढ़ इच्छाशक्ति के प्रतिमान हैं. आपकी जिजीविषा, धैर्य एवं आत्मबल से कैंसर रोग शीघ्र ही पराजित होगा. भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने कहा कि बचपन से उन्हें हवाओं का रुख मोड़ते हुए देखा है. युद्ध करना आता है. उन्हें पुनः एक बार युद्ध जीत कर स्वस्थ होकर जरूर लौटेंगे.
इस अवसर पर जिला महामंत्री योगेश पांडेय, विनोद सिन्हा, लोकसभा विस्तारक सतीश चंद्रा, विजयमित्रा मंडल अध्यक्ष निरंजन चंद्रवंशी, अनूप लाल शाह, दीपक कुमार सिंह, हेमंत शर्मा, प्रीति पांडे, संजीव कुमार, गौरव सिंगला ने उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना किया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार