यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ ने दो पाकिस्तानी नागरिकों समेत तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग आईएसआई की मदद से भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.
एसटीएसफ के अनुसार, पिछले कुछ समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि कुछ पाकिस्तानी नागरिक,
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की मदद से नेपाल सीमा के रास्ते भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं. यह भी सूचना प्राप्त हुई कि ये लोग भारत में आतंकी घटना को अंजाम देने का प्लानिंग कर रहे थे और आईएसआई के सहयोग से हिज्ब उल मुजाहिद्दीन के ट्रेनिंग कैंप में प्रशिक्षण भी ले चुके हैं.
जिन तीन आतंकियों को एसटीएसफ ने गिरफ्तार किया है उनके नाम हैं मोहम्मद अल्ताफ भट जो जो मकान नंबर 559, सादिकाबाद, रावलपिंडी, पाकिस्तान का रहने वाला है. दूसरे आतंकी का नाम सैय्यद गजनफर है जो तारामणि चौक इरफानाबाद, एफ-87 हाउस नंबर 19, जामिया अली मुर्तजा मस्जिद, इस्लामाद पाकिस्तान का रहने वाला है. तो वहीं तीसरे आतंकी का नाम नासिर अली है. वह कराली पोरा हवल श्रीनगर जम्मू और कश्मीर का रहने वाला है.