पटना के कंकड़बाग इलाके में आज बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. घटना एलआईजी पार्क के पास का है. उस समय रंजीत गैस सिलेंडर की डिलीवरी करने के लिए बाहर निकला हुआ था, इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उस पर गोली चला दी. इसके बाद मौके से फरार हो गए. मौके पर ही गैस व्यवसायी की मौत हो गई. जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंचकर मामले का जांच शुरू कर दी है.
सदर एएसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हत्या के कारणों की जानकारी मिल पाएगी. मृतक के परिजनों से बात की जा रही है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हआ है. ग्रामीणों का कहना है कि दिनदहाड़े हुई इस घटना से वे डरे हुए हैं.