जमुई में पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत ‘भारत माता की जय’ के साथ की. उन्होंने जमुई को भगवान महावीर की धरती बताया. पीएम ने लोगों से बिहार की सभी 40 सीटें एनडीए को देने की अपील की. मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए दिवंगत रामविलास पासवान को याद किया. उन्होंने कहा कि आज रामविलास की कमी महसूस हो रही है. वे मेरे अच्छे दोस्त थे. उनकी विरासत का मेरा छोटा भाई चिराग पासवान आगे बढ़ा रहा है.
https://twitter.com/ANI/status/1775783507798929848
लैंड फॉर जॉब मामले में विपक्ष पर हमला
पीएम मोदा ने लैंड फॉर जॉब मामले पर लालू परिवार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि गरीब युवाओं से नौकरी के नाम पर उनकी जमीन अपने नाम करवा लें, वो बिहार का भला नहीं कर पाएंगे. नीतीश भी रेल मंत्री रह चुके हैं, लेकिन आज तक कोई शिकायत नहीं आई. पहले खस्ताहाल ट्रेनें चलती थीं, लेकिन आज लोग वंदे भारत में सफर कर रहे हैं. भ्रष्टाचार पर पीएम मोदी ने कहा कि गर आज ‘घमंडिया गठबंधन’ की सरकार होती तो आपके खाते में सीधा पैसा नहीं आ पाता. राजद और कांग्रेस के लोग आपके सारे पैसे लूट लेते. आज सभी भ्रष्टाचारी एक हो गए हैं. राजद के जंगलराज में बेटियों को सड़कों से अपहरण कर लिया जाता था.
‘कांग्रेस राज में भारत को गरीब देश समझा जाता था’
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस राज में भारत को गरीब और कमजोर देश समझा जाता था. आज जो आटे के लिए तरस रहे हैं, उनके आतंकी हमारे देश में हमला करता थे. कांग्रेस सरकार उनकी शिकायत लेकर दूसरे देशों के पास जाती थी. लेकिन भारत चंद्रगुप्त मौर्य वाला देश है. आज का भारत घर में घुसकर मारता है.
‘जमुई विकास के हाइवे पर तेज रफ्तार’
पीएम ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस के राज के समय जमुई की पहचान नक्सलवाद से होती थी. जंगलराज में सरकार की योजनाएं यहां नहीं तक नहीं पहुंचाई जाती थी. नक्सली के कारण यहां सड़कें नहीं बन पाते थे. इससे गरीब मजदूरों और किसानों को नुकसान होता था. आज वही जमुई विकास के हाइवे पर तेज रफ्तार पकड़ रहा है.