बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन है. इसी क्रम में पप्पू यादव पूर्णिया संसदीय सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नॉमिनेशन कर दिया है. वे सुबह 11:15 बजे नामांकन दाखिल करने पहुंचें. उन्होंने पहले अपने माता-पिता से आशिर्वाद लिया. पप्पू यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो से बीमा भारती को मधेपुरा भेजने की अपील की है, लेकिन वो तैयार नहीं हुए.
नामांकन से पहले पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया की हर मां, पिता और भाई-बहनों का सबका सहयोग उन्हें मिला है. माता-पिता का आशीर्वाद उन्हें मिला है और जरूर उसकी जीत होगी. कांग्रेस में रहना उनके लिए गर्व की बात हैं कांग्रेस के साथ हमेशा रहेंगे.
नामांकन दाखिल करने के बाद वे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. बता दें कि पप्पू यादव के नामांकन से पूर्णिया में मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है. राजद प्रत्याशी बीमा भारती ने कल बुधवार को पूर्णिया से पर्चा दाखिल किया था.