Lok Sabha Election 2024: बिहार के जमुई लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान का शंखनाद कर दिया है. यहां एनडीए की चुनावी रैली शुरू हो गई है. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार, एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत तमाम नेता मौजूद हैं. सीएम नीतीश कुमार ने मंच पर पीएम मोदी का अभिनंदन किया. सीएम ने कहा कि पीएम के नेतृत्व में जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया गया.
सीएम नीतीश ने विपक्षी पर निशाना साधा
विपक्षी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2005 से पहले शाम में कोई घर से बाहर नहीं निकल पाता था. अब सब देर तक घर से बाहर निकलते हैं. बिहार का माहौल बदल गया है. आगे उन्होंने कहा कि बीच में भटक जाने के कारण तो वो लोग हमारे काम का श्रेय लेने लगे थे. अब हम कहीं नहीं जाएंगे. 2005 से पहले हिंदू-मुस्लिम के बीच काफी झगड़ा होता था, जो अब नहीं होता है. शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी विकास हुआ है.
सीएम ने कहा कि बिहार में 10 लाख नौकरी देने का वादा पूरा होगा. अभी तक 4 लाख नौकरी दे दी गई है, जिसमें से 1 लाख प्रोसेस में है. 3 लाख नौकरियों पर काम शुरू हो चुका है.
‘अपने संकल्प के 99% काम पूरे हुए’- सम्राट चौधरी
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि आजादी के 75 वर्षों के बाद मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने अपने संकल्प के 99 प्रतिशत काम पूरे किए हैं. आज गरीबों को 5 किलो अनाज मिल रहा है. बिहार में बालू, जमीन और शराब माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गए है.
‘देश के आर्थिक हालात में सुधार हुआ’- चिराग पासवान
चिराग पासवान ने मंच पर संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना जरूरी है. भारत की दुनियाभर में लोकप्रियता बढ़ी है, जिसका सारा श्रेय पीएम को जाता है. देश के आर्थिक हालात में सुधार हुआ हैं. उन्होंने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया है. अब आने वाले समय में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है. जमुई में पीएम मोदी की वजह से नक्सलवाद का सफाया हो गया है.