Lok Sabha Election 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल के प्रत्याशी अपना नामांकन करा रहे हैं. चुनाव के दूसरे फेज के लिए नामांकवन का आज गुरुवार को आखिरी दिन है. राज्य में दूसरे फेज के तहत 5 सीटों पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू हो गई थी. आज सबकी नजर पूर्णिया लोकसभा सीट पर रहेगी, क्योंकी पूर्णिया सीट विवादों में बना हुआ हैं. हालांकी राजद प्रत्याशी बीमा भारती ने कल बुधवार को यहां से अपना पर्चा भरा था. वहीं, आज कांग्रेस नेता पप्पू यादव नोमिनेशन करेंगे.
5 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण के तहत नामांकन की प्रक्रिया पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, बांका और भागलपुर में प्रक्रिया चल रही है. इन पांचों सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा. पूर्णिया में जेडीयू की तरफ से संतोष कुशवाहा और आरजेडी से बीमा भारती प्रत्याशी है. कटिहार में जेडीयू से दुलाल चंद गोस्वामी और कांग्रेस से तारिक अनवर, किशनगंज में जेडीयू से मुजाहिद आलम और कांग्रेस मो. जावेद, बांका में जेडीयू से गिरधारी यादव और आरजेडी से जयप्रकाश नारायण यादव उम्मीदवार हैं. वहीं भागलपुर से जेडीयू की तरफ से अजय मंडल और कांग्रेस की ओर से अजीत शर्मा को मैदान में उतारा है.