पूर्वी चंपारण: जिला पुलिस ने लोकसभा चुनाव को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पिछले 24 घंटे के अंदर नौ शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 7 देशी पिस्टल, 14 कारतूस, 4 बाइक, 4 सेलफोन व मादक पदार्थ के अलावा नेपाली 4 लाख 40 हजार रुपये नकदी बरामद किए गए.
इस दौरान पुलिस ने कई कांडों का भी खुलासा किया है. इसकी जानकारी देते हुए एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार शातिर बदमाशों में मुफस्सिल थाना के टिकुलिया गांव निवासी मुखी राय के पास से एक देशी पिस्टल, एक कारतूस व एक बाइक भी बरामद किया गया. मुखी राय पर जिले के विभिन्न थाना में अपहरण, डकैती, लूट, मादक पदार्थ व उत्पाद के कई मामले दर्ज है. चकिया थाना क्षेत्र से दो बदमाश गिरफ्तार किये गये. जिसके पास से देशी पिस्टल व चार कारतूस भी बरामद किया गया.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में चकिया के कुंदन कुमार व एक नबालिग शामिल है. भेलाही थाना क्षेत्र में पश्चिमी चंपारण जिला के गोपालपुर थाना के गोपालपुर निवासी भगत पासवान को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से एक देशी पिस्टल, एक कारतूस एक सेलफोन व एक बाइक बरामद किया गया. इसके साथ ही महुआवा थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात फर्नीचर व्यवसायी राकेश ठाकुर को गोली मारकर जख्मी करने के मामले में भी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीतामढ़ी जिला के बथना निवासी दीपक कुमार व भजु ठाकुर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से भी एक देशी पिस्टल, चार कारतूस, दो अपाची बाइक व एक सेलफोन बरामद किया गया है. जबकि कल्याणपुर थाना पुलिस ने केसरिया थाना दरमाहां निवासी एक बदमाश विवेक कुमार को गिरफ्तार किया है. जिसके पास एक पिस्टल व एक कारतूस बरामद किया है. इसके साथ ही जिला नकरदेई थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान सिरसिया रेलवे क्रासिंग के समीप मादक पदार्थ के तस्कर नकरदेई निवासी लालू कुशवाहा को एक देशी पिस्टल, एक कारतूस,एक मोबाइल व 500 ग्राम चरस व दो लाख 40 हजार नेपाली रुपया बरामद किया है. छापेमारी टीम में एएसपी सदर 1 शिखर चौधरी, सदर 2 के डीएसपी जीतेश पांडेय, चकिया डीएसपी सत्येंद्र प्रसाद सिंह, रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार, पुलिस निरीक्षक मनीष कुमार, अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष सोनी कुमारी, नितीन कुमार, जितेन्द्र कुमार, रामाशंकर साह, दारोगा शशि भूषण कुमार, कुमार सौरभ, प्रत्युष कुमार, गोपाल कुमार, प्रमोद कुमार पाठक व सशस्त्र बल शामिल रहे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार