पूर्णिया लोकसभा सीट से आज बुधवार को बीमा भारती ने नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता पप्पू यादव से एक बार फिर से समर्थन मांगा है. हालांकि पप्पू यादव की मंशा एकदम साफ है. पप्पू यादव 4 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. इसके लिए उन्होंने जनता से आशीर्वाद मांगा है.
पप्पू यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा “प्रणाम पूर्णिया, सलाम पूर्णिया, जोहार पूर्णिया. कल नामांकन है सब आशीष देने आएं. पूर्णिया के सम्मान में, आपके आशीर्वाद से पप्पू यादव मैदान में! प्रणाम. पूर्णिया से कुछ लोग इतना चिढ़े हैं. उसका अपमान करने के लिए कुछ भी करेंगे. मेरी मां पूर्णिया 26 अप्रैल को उनका जमानत जब्त कर जवाब देगी.”
पप्पू यादव ने अपने पोस्ट में राजद पर अपरोक्ष रूप से हमला करना नहीं भूले. पप्पू यादव ने लिखा, “प्रणाम पूर्णिया से कुछ लोग इतना चिढ़े हैं, उसका अपमान करने के लिए कुछ भी करेंगे. मेरी मां पूर्णिया 26 अप्रैल को उनकी जमानत जब्त कर जवाब देंगी.”