पीएम मोदी 4 अप्रैल को बिहार आ रहे हैं. यहां वे जमुई में आम सभा को संबोधित करेंगे. इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. जिसमें उन्होंने जमुई सीट से चीराग पासवान के द्वारा अपने बहनोई को टिकट देने पर परिवारवाद का आरोप लगाया है. बयान में कहा कि पीएम लगातार परिवारवाद की बात कहते रहे हैं लेकिन कल वह जमुई में पहली सभा करेंगे और वह भी वैसे प्रत्याशी के समर्थन में जो की पूरी तरह से परिवारवादी से जुड़े हुए हैं.
तेजस्वी ने आगे कहा कि परिवार के लोगों को ही उम्मीदवार बनाया है, ऐसे में ये स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री के कथनी और करनी में अंतर है. बिहार की जनता जानती हैं कि सांसदों ने बिहार के लिए क्या काम किया है. सांसदों के बीजेपी से इस्तीफा देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर भाजपा के अंदर भी अंतर विरोध है, इसी वजह से सांसद इधर से उधर जा रहे हैं.
तेजस्वी ने कहा, “प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं, वो हमेशा परिवारवाद के खिलाफ बोलते आए हैं लेकिन वो अपने पहले ही चुनावी जनसभा की शुरुआत परिवारवाद के उम्मीदवार से कर रहे हैं, जो कि उनके उम्मीदवार हैं. इससे उनकी कथनी और करनी में साफ अंतर दिखता है. इस बार एनडीए ने सबसे ज्यादा ऐसे लोगों को ही टिकट दिया है.”