रालोजपा सुप्रीमो पशुपति कुमार पारस ने चिराग पासवान को चुनाव में समर्थन देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि एनडीए घटक दल के तौर पर चिराग पासवान का भी समर्थन करते हैं और अगर जरुरत पड़ी तो हाजीपुर में चुनाव प्रचार भी मदद करेंगे. आगे उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेगी और पीएम मोदी के 400 के पार का आंकड़ा इस बार निश्चत रूप से पार होगा.
बता दें कि पशुपति कुमार पारस ने अपने भतीजे प्रिंस राज के साथ कल मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. जिसके बाद पारस ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वे और उनकी पार्टी एनडीए में हैं. पूरी ताकत के साथ नरेंद्र मोदी के चार सौ पार के लक्ष्य को हासिल करने में एनडीए उम्मीदवारों को सहयोग देंगे. जेपी नड्डा ने मुलाकात की जानकारी एक्स पर दी थी. उन्होंने लिखा कि एनडीए सदस्य होने के नाते पशुपति जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में लगातार अच्छे काम किए. आने वाले चुनाव में भी हमारा गठबंधन मजबूती बना रहेगा.