बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में बिजली का करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई. घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदिरी पंचायत-चार स्थित बहियार की है. मृतक किसान की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के रचियाही कचहरी टोला निवासी जागेश्वर राय के पुत्र सत्यनारायण राय (60) के रूप में की गई है.
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सत्यनारायण राय मवेशी के लिए चारा लाने के लिए दियारा बहियार की ओर गए थे. चारा लेकर लौटने के दौरान बिजली का मोटर चलाने के लिए बिछाए गए विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गए.
हल्ला होने पर आसपास के लोग दौड़े तथा परिजनों को भी सूचना दी गई. लेकिन तब तक सत्यनारायण राय की मौत हो चुकी थी. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दिया. रचियाही पंचायत के मुखिया राजेश कुमार ने बताया कि एक किसान द्वारा खेत का पटवन करने के लिए काफी दूर से बिजली का तार लाया गया था, उसी के कारण मौत हुई है.