बिहारशरीफ: नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र अंतर्गत काली बीघा गांव के किसानो के खेत में आग लगने से 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. बताया जा रहा है कि बिजली की तार से चिंगारी निकलने की वजह से आग लगी है.
बिजली की चिंगारी से रैतर गांव के जगदीश प्रसाद , दानी महतो, नरेश महतो, हरि महतो, सुबोध भोला यादव सहित सैकड़ों किसान का 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. मौके पर गिरियक थाना प्रभारी राजू रंजन एवं गिरियक प्रखंड पदाधिकारी पवन ठाकुर, गिरियक अंचलाधिकारी एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया गया, उससे पहले ग्रामीणों के द्वारा आग को बुझाया गया.
आग इतना भयावह था कि जिधर भी हवा चल रही थी, उधर तुरंत आग पकड़ लेती थी. पल भर में गेहूं की फसल को जलाकर राख कर देती थी. पीड़ित किसानों का रो-रो कर बुरा हाल है. अब सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हैं की किस तरह से बच्चों का भरण पोषण साल भर कर पाएंगे. इसी के सहारे किसान साल भर गेहूं के अनाज खाते थे. फसल जल जाने से किसानों के बीच भुखमरी की नौबत आ गयी है.
हिन्दुस्थान समाचार