आप नेता आतिशी को भाजपा ने मानहानि का नोटिस भेजा है. दरअसल, आतिशी ने कल मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये आरोप लगाया था कि उन्हें भाजपा में शामिल होने का ऑफर आया है. उन्होंने कहा, ‘मुझे भाजपा ज्वॉइन करने के लिए अप्रोच किया गया था और कहा गया कि मैं बीजेपी में शामिल हो जाऊं और अपना राजनीतिक करियर बचा लूं. अगर भाजपा ज्वॉइन नहीं करी तो आने वाले एक महीने में मुझे एक महीने में अरेस्ट कर लिया जाएगा.’
बीजेपी ने कहा है कि उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ठेस पंहुचाई. पार्टी ने नोटिस में पूछा कि आखिर अपको किसने संपर्क किया और अगर कोई सबूत है तो जमा करवाइए. इसके अलावा से भी पूछा गया कि आपसे फोन पर या फिर व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया गया? ये भी बताइए.
दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘हमने (दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी) को सबूत देने के लिए कानूनी नोटिस दिया है, हम उन्हें भागने नहीं देंगे. इस बार उन्हें जवाब देना होगा. आतिशी के कल बयान पर हमने कहा था कि आप झूठ बोल रही हैं. आपके आरोप बेबुनियाद हैं. हमने कल शाम तक उन्हें माफी मांगने का समय दिया था, अब वह समय खत्म हो चुका है और उन्हें मानहानि का नोटिस दिया गया है. उन्हें इसका जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है अगर उनका जवाब नहीं आया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.’