Lok Sabha Election 2024: पूर्णिया लोकसभा सीट से लोकसभा सीट से आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी. इस दौरान राजद नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे. पूर्णिया से एनडीए की ओर से जेडीयू उम्मीदवार संतोष कुशवाहा ने पहले ही नामांकन दाखिल कर दिया है. अभी भी पूर्णिया सीट अभी भी चर्चा में बना हुआ है. क्योंकी कांग्रेस प्रत्याशी पप्पू यादव भी यहीं से चुनाव लड़ने पर अड़े हुए हैं.
बीमा भारती ने पूर्णिया लोकसभा सीट के लिए नामांकन की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ”3 अप्रैल को मैं पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने जा रही हूं. आप सभी पूर्णिया लोकसभा वासियों तथा महागठबंधन के साथियों से निवेदन है कि आप सभी अपना आशीर्वाद स्वरूप ऊर्जा प्रदान के लिए पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में पधारकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं. इस नामांकन सभा में आदरणीय नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री भाई तेजस्वी यादव जी सहित महागठबंधन के वरिष्ठ नेता गण प्रधार रहे हैं.”