बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के प्रत्याशी नामांकन कर रहे हैं. इसी बीच बांका से राजद प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव और निर्दलीय प्रत्याशी जवाहर झा ने भी नामांकन दाखिल किया. बता दें कि बांका में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होने है.
नामांकन के लिए महागठबंधन के बड़े-बड़े नेता बांका पहुंचे और महागठबंधन के नामांकन में शामिल होकर प्रत्याशी का हौसला बढ़ाया. इस कार्यक्रम के बाद विजयनगर के पास महागठबंधन के तमाम नेताओं ने जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभा में राजद के जमुई लोकसभा की प्रत्याशी अर्चना रविदास और झारखंड से गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव भी शामिल हुए. अर्चना रविदास ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अबकी बार 400 के पार का नारा केवल जुमलाबाजी है. ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. अबकी बार महागठबंधन बिहार में 40 सीट जीतेगी.