किशनगंज: स्थानीय डुमरिया निवासी शिव कुमार सिंह और अंजू सिंह के पुत्र तथा बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वर्ग 9 के छात्र आयुष कुमार ने अपनी छोटी सी उम्र में शतरंज खेल में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बन पाने में सफलता पाई है.
शतरंज खेल के अंतर्राष्ट्रीय नियामक संस्था फिडे ने आयुष को 1558 अंतर्राष्ट्रीय फिडे रेटिंग प्रदान की है. उपरोक्त जानकारी मंगलवार को जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ व आयुष के निजी कोच कमल कर्मकार ने दी. उन्होंने बताया कि शतरंज प्रशिक्षण मंच चेस क्रॉप्स के प्रशिक्षण से समृद्ध होकर आयुष ने यह उपलब्धि संप्रति एक अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में शामिल त्रिपुरा, मेघालय, असम, बिहार एवं पश्चिम बंगाल के खिलाड़ियों को हराकर जीत हासिल की है.
दफ्तरी ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के निर्देशक तथा संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. राजकरण दफ्तरी सहित जिला शतरंज संघ परिवार के युगल किशोर तोषनीवाल, त्रिलोक चंद्र जैन, श्रीमती आंची देवी जैन, डा. इच्छित भारत, ए कविता जूलियाना, धनंजय जायसवाल, टीटू बडवाल, सुशांत गोप, अभिषेक कुमार, निशान सिंह, हृदय रंजन घोष, दिनेश पारीक, दीपक श्रीवास्तव, डा. शैलेंद्र, डा. के के कश्यप, रूपेश कुमार झा, सुरेश तिमांग, बासुकी नाथ गुप्ता, मनोज मजूमदार, पूर्ण कुमार सिंह, सुरेश जैन, राकेश रंजन जायसवाल, मिक्की साहा, सुजीत कुमार एवं संघ से जुड़े अन्य दर्जनों पदाधिकारियों ने आयुष की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है.
हिन्दुस्थान समाचार