Lok Sabha Election 2024: लालू यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य को राजनीति के मैदान में उतरते ही बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने इसे बिहार प्राइड की लड़ाई से जोड़ दिया. उन्होंने कहा, ‘बिहार की बेटी का सम्मान नहीं और जो बेटी सिंगापुर में बहू बन गई वो अब वो बिहार की उम्मीदवार बनेगी, ये बिहार की जनता तय करे कि जो सही में बिहारी है उसके साथ चलेगी या फिर उसके साथ जो सिंगापुर में जाकर वहां के लोगों की सेवा कर रही है. अब जनता को सिंगापुर की बहू और बिहारी प्राइड में से किसी एक को चुनना है.’
वहीं दूसरी ओर सम्राट चौधरी ने भी रोहिणी आचार्य के चुनाव लड़ने के फैसले पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लालू जी की पहचान ही है परिवारवाद से है. लालू जी ने अपने 2 बेटे और 2 बेटियों को तो चुनावी मैदान में उतार दिया है, देखते हैं हमारी बची हुई 5 बहनों को कब चुनाव मैदान में उतारेंगे.