कांग्रेस ने आज मंगलवार को पूरे देश में अपने 17 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. जिसमें से 3 उम्मीदवार बिहार से है. सबसे हैरानी की बात ये है कि इस लिस्ट में पप्पू यादव का कहीं नाम नहीं है. कांग्रेस ने बिहार की भागलपुर, कटिहार और किशनगंज सीट से अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. भागलपुर से अजीत शर्मा, कटिहार से तारिक अनवर और किशनगंज से मोहम्मद जावेद को चुनाव के मैदान में उतारा है.
अजित शर्मा भागलपुर से विधायक हैं और इस बार फिर से पार्टी ने सांसदी लड़ने पर भरोसा जताया है. वहीं तारिक अनवर भी कटिहार में 2014 के चुनाव में जीत हासिल की थी. लेकिन 2019 चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस बार के चुनाव में उनका सामना जेडीयू के दुलाल चंद्र से होगा. मोहम्मद जावेद किशनगंज सीट पर सीटिंग सांसद हैं. 2019 में किशनगंज सीट से ही चुनाव में जीत मिली थी.
बता दें कि बिहार में महागठबंधन को 9 सीट मिली थी. जिसमें से पहले चरण के चुनाव की सभी सीट राजद के खाते में गई थी. बचे हुए चरणों के लिए कांग्रेस के 9 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिसमें से आज तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हुई. शेष उम्मीदवारों के नाम की घोषणा जल्द होगी.