एलजेपीआर के अध्यक्ष चिराग पासवान ने रोहिणी आचार्य के सारण से चुनाव लड़ने पर निशाना साधा है. चिराग ने कहा कि पिछले कई चुनाव से लालू परिवार राजीव प्रताप रूडीको हराने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इस बार सारण में लालू परिवार को हार ही मिलेगी. उन्होंने दावा किया कि एकजुट NDA बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करके इतिहास रचेगा. इस बार पूरे देश में NDA इस बार 400 पार करेगा.
आगे चिराग पासवान ने महागठबंधन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन पूरी तरह बिखरा हुआ है और अभी तक तो अपने उम्मीदवार भी तय नहीं कर पाया है. सीटों के बंटवारा से लेकर उम्मीदवार के नाम पर महागठबंधन के नेताओं को कितनी परेशानी हो रही है वे ही समझ सकते हैं. जाहिर है महागठबंधन अभी कन्फ्यूजन में है, जबकि एकजुट NDA अपने चुनाव प्रचार में भी जुट गया है.
भागलपुर में NDA उम्मीदवार अजय मंडल के नामांकन में शामिल होने के बाद चिराग पासवान जमुई जाएंगे. वहां 4 अप्रैल को होनेवाली पीएम मोदी की चुनावी सभा की तैयारियों का जायजा लेंगे. चिराग ने कहा कि “ये मेरे लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी मेरी कर्मभूमि जमुई से इस बार चुनावी अभियान का आगाज कर रहे हैं.’