बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है. आयोग ने बिहार के दो जिलों नवादा और भोजपुर के डीएम और एसपी को निष्कासित कर दिया है. लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए कार्रवाई की है. चुनाव आयोग ने भोजपुर डीएम राजकुमार और एसपी प्रमोद कुमार यादव और नवादा के डीएम आशुतोष वर्मा और एसपी अम्बरीष राहुल को पद से हटा दिया है.
सरकार जल्द ही चुनाव आयोग को 6 आईएएस-आईपीएस अधिकारियों की लिस्ट भेजेगी. उसमें से दोनों जिलों में डीएम और एसपी चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त किया जाएगा.