रालोजपा सुप्रीमो पशुपति कुमार पारस ने अपने भतीजे प्रिंस राज के साथ आज मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. नड्डा ने अपने एक्स पर पोस्ट करेक इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि एनडीए में हमारे सहयोगी और रालोजपा के प्रमुख पशुपति पारस जी से दिल्ली में आवास पर मुलाकात की. एनडीए सदस्य होने के नाते पशुपति जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में लगातार अच्छे काम किए. आने वाले चुनाव में भी हमारा गठबंधन मजबूती बना रहेगा.
आगे नड्डा ने लिखा कि उनकी पार्टी बिहार में एनडीए के सभी 40 उम्मीदवारों का पूरा समर्थन करेगी. साथ ही उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास करेगी. इस पोस्ट से राजनीतिक जानकारों का मानना है कि भाजपा अध्यक्ष ने इस पोस्ट से ये संदेश देने की कोशिश की है कि बिहार में एनडीए गठबंधन पूरी तरह से एकजुट होकर अपने लक्ष्य को पाने के लिए पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगा.
https://twitter.com/JPNadda/status/1775014850625970439
बता दें कि पशुपति पारस को एनडीए में सीट शेयरिंग में एक भी सीट नहीं मिलने से नाराज हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद शनिवार को ये घोषणा की कि उनकी पार्टी एनडीए के साथ हैं. पूरी ताकत के साथ नरेंद्र मोदी के चार सौ पार के लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग देगें.