Lok Sabha Election 2024: बिहार में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. बिहार के मुजफ्फरपुर से सांसद अजय निषाद ने आज मंगलवार को भाजपा से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा कि लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर नाराज होकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अजय निषाद ने अपने एक्स पर लिखा कि उनके साथ नाइंसाफी हुई है. . इसलिए वह भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं.
बता दें कि अजय निषाद मुजफ्फरपुर से लगातार दो बार से सांसद रहें. 2014 और 2019 चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी. भाजपा ने इस बार इस बार उन्हें उम्मीदवार बनाया है. लोकसभा सीट नहीं मिलने पर अजय निषाद पार्टी से नाराज चल रहे थे.
इस्तीफा देने के तुरंत बाद अजय निषाद ने दिल्ली में बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह से मुलाकात की है. ऐसा कहा जा रहा है कि आज दोपहर बाद वह कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर लेंगे. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस उनको मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार उतारेगी. इस बार बीजेपी ने अजय निषाद के बदले राजभूषण चौधरी निषाद को टिकट दिया है.