बिहार के वाणिज्य कर विभाग ने जीएसटी कलेक्शन का नया रिकॉर्ड बनाया है. कर विभाग ने 2023-24 में एसजीएसटी कैश मद में 1058 करोड़ कर संग्रह हुआ है, जो पिछले सात वर्षों में अब तक का सबसे अधिक मासिक एसजीएसटी संग्रह है. इतना ही नहीं, पिछले वर्ष बिहार सरकार के वाणिज्य-कर विभाग ने जीएसटी (GST) संग्रह में 18.13% की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. इसी अवधि में यूपी में 16%, झारखंड में 8% और पश्चिम बंगाल में 7% की वृद्धि दर्ज की गई है.
घरेलू कारोबारी लेनदेन में 17.6 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि के दम पर मार्च, 2024 में GST कलेक्शन सालाना आधार पर 11.5 प्रतिशत बढ़कर 1.78 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया. ये अब तक का सबसे अधिक कलेक्शन है.
जानकारी के मुताबिक वाणिज्य-कर विभाग का वाणिज्य-कर विभाग टैक्स कलेक्शन भी 5403.15 करोड़ रहा, जो अब तक किसी भी महीने का सबसे ज्यादा मासिक कलेक्शन है. वर्ष 2022-23 में विभाग ने जीएसटी एवं नॉन जीएसटी मद में कुल 34,541 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जबकि 2023-24 में विभाग ने कुल 38,161 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
वाणिज्य-कर विभाग की राज्य कर आयुक्त सह सचिव डॉ. प्रतिमा ने बताया कि विभाग को यह उपलब्धि विभागीय पदाधिकारियों के अथक प्रयासों से मिली है. इस राजस्व संग्रह में डाटा एनालिसिस की अहम भूमिका है. विभाग के पास आज अलग-अलग सरकारी विभागों का डाटा उपलब्ध हैं. . उन्होंने आगे बताया कि करदाताओं के सहयोग से ही वित्तीय वर्ष 2017-18 में विभाग का कर संग्रह 17,236 था, अब यह बढ़कर 38,161 करोड़ हो गया है.