Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी 4 अप्रैल को बिहार आ रहे हैं. यहां वे जमुई में आम सभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में एनडीए गठबंधन के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम की तैयारी में कार्यकर्ता लगे हुए हैं. डीएम राकेश कुमार और एसपी शौर्य कुमार बल्लोपुर स्थित मैदान में सुरक्षा का जायजा लिया. जमुई लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार अरूण भारती ने बताया, “मैं शुक्रगुजार हूं, साधुवाद देता हूं अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिनहोंने अपने बेहद बिजी शेड्यूल से समय निकालकर 4 अप्रैल 2024 को मेरे क्षेत्र में आम सभा के लिए अपनी सहमति दी है, हमलोग उसकी तैयारी कर रहे है.” आगे उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन इसबार 400 के पार सीटें लाएंगी.
जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा, “पीएम मोदी आ रहे हैं. हम सभी लोग अरुण भारती को भारी मत से चुनाव जीताने के लिए प्रयासरत हैं. बहुत बड़ा संदेश दिया जा रहा है, जमुई जो महावीर की धरती है, बाबा बैद्यनाथ से आशीर्वाद लेकर पीएम चुनावी अभियान में उतर रहे हैं. यहां से रैली की शुरुआत कर रहे. यह स्थल हम लोगों के लिए भाग्यशाली रहा है, इस बार उम्मीद है कि पिछला रिकॉर्ड तोड़कर अरुण भारती जितेंगे.”