Lok Sabha Election 2024: सारण लोकसभा सीट से आरजेडी सारण लोकसभा रोहिणी आचार्य आज से सारण में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करेंगी. वे इसकी शुरुआत सोनपुर के बजरंग चौक से होते हुए परमानद पुर, नया गांव, शीतलपुर और दिघवारा होते हुए आमी के मां अम्बिका भवानी मंदिर में दर्शन कर डोरीगंज होते हुए छपरा पहुंचेगी. इसके बाद रोहिणी अगले दिन सभी 6 विधान सभा क्षेत्रों का दौरा करके वापस पटना लौटेंगी. वे जिले में छपरा सदर, गड़खा, सदर, मढ़ौरा, अमनौर, परसा और सोनपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगी और घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाएंगी.
विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह ने इसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी है. उन्होंने कहा कि रोहिणी आचार्या को अच्छा जनसमर्थन मिल रहा है और उनको इन सारी जगहों से गुजरने में काफी वक्त लगेगा. सुनील कुमार सिंह ने कहा, “आरजेडी उम्मीदवार के रूप में रोहिणी की जीत पक्की है. जो आसमान मे उड़ने वाले लोग हैं, इस बार उन्हें जमीनी रूप से जुड़े हुए लोगों से पाला पड़ा है. इस बार राजीव प्रताप रुडी हैट्रिक लगाने का सपना भूल जाएं.”
बता दें कि कल यानी सोमवार को राजद प्रमुख लालू यादव अपनी पत्नी और दोनों बेटियों के साथ सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद लिया. ऐसा कहा जाता है कि कोई भी बड़ा काम करने से पहले लालू इस मंदिर में पूजा करने जरूर आते हैं.